
देहरादून।।
DGP अशोक कुमार ने VC कर सभी अधिकारियों के साथ कि बैठक।।
बैठक में 11 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा,दिए अहम निर्देश।।
वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक महीने का चलेगा विशेष अभियान।।
अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के मद्देनजर जनपद प्रभारी LIA की बैठक में करें प्रतिभाग।।
मानव तस्करी,वन्य जीव तस्करी,और ड्रग्स सप्लाई पर रोक लगाने के उठाए जाएं कदम।।
VVIP,VIP मूवमेंट और संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक, रखी जाए नजर।।
नेपाल से भारत आने वाले लोगों पर कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ ही करने दिया जाए प्रवेश।।
लॉकडाउन में मिली रियायत के दौरान पिरान कलियर में बढ़ी जायरीनों की संख्या कोरोना गाइड लाइन का पालन करवाने के निर्देश।।
मिशन हौसला के तहत ऑपरेशन मर्यादा में बेहतर काम करने वाले जनपद को किया जाएगा सम्मानित।।DGP
मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त माफियाओं की संपत्ति फ्रीज करवाने की जाए कार्यवाही।।DGP
More Stories
देर रात शक्ति नहर में गिरी कार एक महिला की मौत 4 सुरक्षित,SDRF ने चलाया रेस्कयू ऑपरेशन
गौ हत्यारों को फाँसी देने की मांग को लेकर बजरंग दल का प्रदर्शन जमकर हुई नारेबाजी
पूर्व IPS अधिकारी दलीप सिंह कुंवर को सरकार ने दी नई जिम्मेदारी