September 24, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

DGP ने सभी अधिकारियों के साथ कि 11 मामलों पर VC, अंतर्राष्ट्रीय बॉर्डर सुरक्षा के साथ ड्रग्स माफियाओं पर नकेल कसने के निर्देश

Advertisements
Ad 3

देहरादून।।

DGP अशोक कुमार ने VC कर सभी अधिकारियों के साथ कि बैठक।।

बैठक में 11 महत्वपूर्ण बिंदुओं पर हुई चर्चा,दिए अहम निर्देश।।

वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए एक महीने का चलेगा विशेष अभियान।।

अंतर्राष्ट्रीय सीमाओं की सुरक्षा के मद्देनजर जनपद प्रभारी LIA की बैठक में करें प्रतिभाग।।

मानव तस्करी,वन्य जीव तस्करी,और ड्रग्स सप्लाई पर रोक लगाने के उठाए जाएं कदम।।

VVIP,VIP मूवमेंट और संवेदनशील संस्थानों की सुरक्षा के मद्देनजर ड्रोन के इस्तेमाल पर रोक, रखी जाए नजर।।

नेपाल से भारत आने वाले लोगों पर कोरोना गाइड लाइन की पालना के साथ ही करने दिया जाए प्रवेश।।

लॉकडाउन में मिली रियायत के दौरान पिरान कलियर में बढ़ी जायरीनों की संख्या कोरोना गाइड लाइन का पालन करवाने के निर्देश।।

मिशन हौसला के तहत ऑपरेशन मर्यादा में बेहतर काम करने वाले जनपद को किया जाएगा सम्मानित।।DGP

मादक पदार्थो की तस्करी में संलिप्त माफियाओं की संपत्ति फ्रीज करवाने की जाए कार्यवाही।।DGP