October 5, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

अवैध खनन को खुली छूट,चेकपोस्ट पर भी चैकिंग के नाम पर खानापूर्ति,कैमरा देख याद आई ड्यूटी..रियलिटी चैक में हुआ खुलासा

देहरादून।।

चैकिंग के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति,आराम फरमा रहे पुलिस कर्मी।।

कैमरा देख हरकत में आए पुलिस कर्मी करने लगे वाहनों की चैकिंग।।

अवैध खनन की शिकायत पर किए रियलिटी चेक में खुली पोल।।

किसी भी बेरिकेटिंग पर नही रोके जा रहे खनन सामग्री से लदे ट्रक।।

बिना रवाना चेक किए ही धड़ल्ले से चल रहे ओवरलोडिंग अवैध खनन के वाहन।।

सभावाला पर मिली चैकिंग लेकिन नयागांव चौकी पर बैठे नजर आए पुलिस कर्मी।।

कागजात चेक किए बगैर ही धड़ल्ले से निकल रहे खनन सामग्री से लदे डम्पर और ट्रक।।

उत्तराखंड प्रदेश में खनन सामग्री के चुगान पर इन दिनों पूरी तरह से रोक लगी हुई है ऐसे में पट्टा धारक भी नदियों से बजरी रेत का चुगान नही कर सकता है बावजूद इसके राजधानी की कई नदियों में रात में अँधेरे का फायदा उठा चोरी से खनन सामग्री का चुगान किया जा रहा है जो सीधे तौर पर राज्य सरकार को राजस्व का चूना लगा रहे है तो वही पुलिस और प्रशासन पर भी सवाल खड़े हो रहे है की आखिर जिम्मेदार अधिकारी अवैध खनन के खिलाफ क्यों एक्शन नही ले रहे है आपकों बता दें कि स्थानीय ग्रामीणों द्वारा कई बार रात रात भर नदियों में खनन होने की शिकायत की गई जिस पर हमारे द्वारा खुद रियलिटी चैक किया तो शिकायत सही पाई गई आपको बता दें कि ये वीडियो हमारे कैमरे से 5 अगस्त की रात्रि को बनाया गया है हमारी टीम सहसपुर,सेलाकुई सिंघनिवाला होते हुए नयागांव पुलिस चौकी पहुँची जहाँ पर रियलिटी चेक में भी इस बात का खुलासा हुआ है की खनन सामग्री लाने वाले ट्रक और डंपरों पर कार्यवाही तो दूर पुलिस चेकपोस्टो पर उनके वैध कागजात तक चेक नही किये जा रहे है जो कही न कही पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर रहा है हालांकि पुलिस के मुताबिक हिमाचल हरियाणा से भी खनन सामग्री लाने वाले ट्रक आते है लेकिन सवाल तो ये है कि जब तक पुलिस कागजात चेक नही करेगी तब तक पता कैसे चल सकेगा कि खनन सामग्री कहा से लाई जा रही है