देहरादून।।
कैंट पुलिस ने किया ब्लाइंड केस का खुलासा।।
बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने दिया था चोरी की घटना को अंजाम।।
कैंट पुलिस टीम ने मैन्युअल पुलिसिंग कर किया चोरी का खुलासा।।
बंद मकान में चोरी करने वाले शातिर चोरों को किया अरेस्ट।।
दोनों चोरों के पास से 1 लाख 12 हजार की नकदी और चोरी गया अन्य सामान बरामद।।
चोरी की घटना को अंजाम देने वाले महेश साहनी और रोहित अरेस्ट।।
एसपी सिटी सरिता डोभाल के नेतृत्त्व में बनाई गई थी टीम।।
उच्च अधिकारियों के मार्गदर्शन पर पुलिस टीम कर रही थी काम।।
गिरफ्तार दोनों आरोपियों को किया गया न्यायालय के समक्ष पेश।।
30 जुलाई को यमुना कॉलोनी के पास स्थित राजीव चावला के घर मे हुई थी चोरी।।
कैंट कोतवाली पुलिस ने घटना के खुलासे के लिए खंगाले थे कई CCTV ।।
More Stories
अपहरण कर दो लाख में कर दिया था बच्चे का सौदा,दून पुलिस ने किया अरेस्ट
ड्रग डीलरों की हर चाल को नाकाम करती पुलिस, महिला तस्कर अरेस्ट लाखों की स्मैक बरामद
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के लिए एक्शन में दून पुलिस,3 नशा तस्कर अरेस्ट