September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

चर्चित जज क्वार्टर घोटले के दोषियों पर जल्द कसेगा कानूनी शिकंजा,उच्च न्यायालय ने गैंगेस्टर कोर्ट को 6 महीनें में निस्तारण के दिए आदेश

नैनीताल।।
बहुचर्चित हाई प्रोफाइल जज क्वार्टर घोटाले का मामला।।

उच्च न्यायालय में माननीय जस्टिस मनोज तिवारी की कोर्ट ने आज की सुनवाई।।

देहरादून के स्पेशल गैंगेस्टर कोर्ट को 6 महीने के भीतर निस्तारण के दिए आदेश।।

2003 में तत्कालीन डीएम के कुर्क अटेच के आदेशों पर याचिकाकर्ता का पक्ष सुन कर ही किया जाए निस्तारण।।

मामलें में याचिकाकर्ता भाई बहन रीटा सूरी और राज सूरी कर रहे पैरवी।।

हाई प्रोफाइल भूमि घोटाले के मामलें से मृतक अधिवक्ता राजेश सूरी ने उठाया था पर्दा।।

हाई प्रोफाइल मामलें की पैरवी करने के चलते ही राजेश सूरी की जहर देकर करवाई गई हत्या।।रीटा सूरी