
देहरादून।।
राजधानी के स्पा सेंटरों पर AHTU और पुलिस की रेड।।
स्पा सेंटरों में लगातार अनैतिक कार्य होने की मिल रही थी शिकायतें।।
बिंदाल चौकी प्रभारी और ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम ने की संयुक्त कार्यवाही।।
मंत्रा,डिलाइट और रोशनी स्पा सेंटरों में छापेमारी के दौरान पाई गई अनियमितता।।
स्पा के महिला और पुरुष कर्मचारियों का नही करवाया गया था सत्यापन।।
स्पा संचालकों द्वारा लाइसेंस के विरुद्ध नौकरी पर रखे गए है कर्मचारी।।
साथ ही लेबर डिपार्टमेंट से जारी शर्तो का भी नही हो रहा था पालन।।
नियमों का पालन न करने वाले स्पा सेंटरो के लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए भेजी रिपोर्ट।।
अन्य स्पा सेंटरों का पुलिस एक्ट में किया गया चालान।।
कैंट कोतवाली क्षेत्र के स्थित कई स्पा सेंटरों में छापेमारी।।
More Stories
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को SSP ने प्रशस्ति पत्र दे किया सम्मानित
बुजुर्ग महिला पर खतरनाक नस्ल के कुत्ते ने किया हमला,पुलिस ने मालिक को लिया हिरासत में
नाबालिग मौत मामलें में आज फिर डोईवाला कोतवाली के बाहर हंगामा