
देहरादून।।
3 साल से फरार कुख्यात इनामी डकैत गजनी को STF ने किया अरेस्ट।।
अपने साथियों के साथ गैंग बना कर करता था घरों में डकैती।।
2018 में कलियर और कनखल में डाली थी डकैती।।
घर मे मौजूद परिवार को घायल कर लूट ले गए थे लाखों की सोना चांदी।।
डकैती की घटनाओं के बाद से चल रहा था फरार।।
STF ने गैंग के एक और दस हजार का ईनामी को पूर्व में किया था अरेस्ट।।
सैफ उर्फ गजनी को चंदौसी मुरादाबाद से किया अरेस्ट।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ