December 21, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

अवैध खनन पर चला हरिद्वार पुलिस का डंडा जेसीबी सहित 2 डंपर सीज

हरिद्वार।।

अवैध खनन पर चला हरिद्वार पुलिस का डंडा।।

सलेमपुर गधेरे में अवैध खनन करने वाले खनन माफियाओं को किया अरेस्ट।।

गधेरे में अवैध खनन करती JCB रेत से भरा डंपर और ट्रेक्टर को किया सीज।।

पूरे प्रदेश में अवैध खनन पर लगी रोक के बावजूद खनन माफियाओं के हौसले बुलंद।।

सरकार के आदेशों को ठेंगा दिखा कर नदियों में कर रहे अवैध खनन।।

रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर गधेरे में चल रहा था अवैध खनन।।