
देहरादून।।
शराब की दुकान को जलाने का प्रयास।।
पेट्रोल डाल कर शराब की दुकान में लगाई आग।।
पेट्रोल डालकर आग लगाने वाले आरोपी की हरकत CCTV में हुई कैद।।
समय रहते आग पर पाया गया काबू वरना हो जाता बड़ा हादसा।।
दुकान में सौ रहे कर्मचारी ने गार्ड की मदद से पाया आग पर काबू।।
कर्मचारी द्वारा रात को ही पुलिस को दे दी गई थी सूचना।।दुकानदार
कल देर रात ढाई बजे की बताई जा रही घटना।।
राजपुर थाना क्षेत्र के कुल्हान में स्थित शराब की दुकान की घटना।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ