
देहरादून।।
साइबर अपराधियों के लिए काल साबित हो रही उत्तराखंड STF ।।
कर्नाटक के बंगलुरू में उत्तराखंड STF की रेड।।
सेंट्रल अफ्रीका का अंतरराष्ट्रीय साइबर क्रिमनल अरेस्ट।।
देहरादून निवासी महिला से विदेशी नस्ल के कुत्ते को बेचने के नाम पर की थी 66 लाख की ठगी।।
साइबर क्रिमिनल डिंग बोबगा क्लोवेस उर्फ बॉबी के खाते में जमा 13 लाख करवाए फ्रिज।।
आरोपी के पास से दर्जनों मोबाइल सिम कार्ड एटीम लैपटॉप सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद।।
उत्तराखंड STF लगातार कर रही आम जनता को जागरूक बावजूद लोग बन रहे ठगी का शिकार।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ