September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

STF की फर्जी कॉल सेंटर पर रेड,मौके से दर्जनों इलैक्ट्रोनिक उपकरण बरामद 2 अरेस्ट

देहरादून।।
STF ने की एक और फर्जी कॉल सेंटर पर रेड।।

मौके से दर्जनों इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद।।

फर्जी कॉल सेंटर चला रहे दो आरोपी गिरफ्तार।।

कॉल सेंटर संचालक मुख्य सरगना की तलाश जारी।।

STF के मुताबिक बिहार के पटना के रहने वाला है मुख्य आरोपी।।

देहरादून के डूंगा से किराए के मकान में संचालित हो रहा था फर्जी कॉल सेंटर।।

विदेशों में एन्टी वायरस बेचने के नाम पर करते थे ठगी।।

अगस्त माह में किया था एक लाख डॉलर का ट्रांसेक्शन।।

STF के मुताबिक डेढ़ लाख प्रति माह किराए पर लिया था मकान।।

प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित डूंगा से संचालित हो रहा था फर्जी कॉल सेंटर।।