
देहरादून।।
STF ने की एक और फर्जी कॉल सेंटर पर रेड।।
मौके से दर्जनों इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बरामद।।
फर्जी कॉल सेंटर चला रहे दो आरोपी गिरफ्तार।।
कॉल सेंटर संचालक मुख्य सरगना की तलाश जारी।।
STF के मुताबिक बिहार के पटना के रहने वाला है मुख्य आरोपी।।
देहरादून के डूंगा से किराए के मकान में संचालित हो रहा था फर्जी कॉल सेंटर।।
विदेशों में एन्टी वायरस बेचने के नाम पर करते थे ठगी।।
अगस्त माह में किया था एक लाख डॉलर का ट्रांसेक्शन।।
STF के मुताबिक डेढ़ लाख प्रति माह किराए पर लिया था मकान।।
प्रेमनगर थाना क्षेत्र में स्थित डूंगा से संचालित हो रहा था फर्जी कॉल सेंटर।।
More Stories
डिजिटल हुई उत्तराखंड की विधानसभा, सीएम धामी ने किया शुभारंभ
डॉ सुशील ओझा के मार्गदर्शन में शोध कार्य के लिए ICMR दिल्ली से 1 लाख रुपए छात्रवृत्ति के लिए डॉ ईशान का चयन,देश भर में कुल 120 छात्रों का हुआ चयन
SSP की दो टूक…अपराधों के पंजीकरण में लापरवाही बरतने वाले कार्यवाही को रहें तैयार