September 23, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को सजा दिलवाने में दून GRP की रही अहम भूमिका

Advertisements
Ad 3

देहरादून।।
हत्या और लूट के आरोपी को आजीवन कारावास आर्थिक जुर्माना।।

देहरादून के चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश ने सुनाई सजा।।

ऋषिकेष से दिल्ली जाने वाली चलती पैसेंजर ट्रेन में हत्या कर लूट को दिया था अंजाम।।

वीरभद्र रेलवे स्टेशन से रायवाला के बीच घटना को दिया गया था अंजाम।।

ब्लाइंड मर्डर लूट केस की गुत्थी सुलझाने में जीआरपी हरिद्वार और देहरादून की टीम।।

जीआरपी ने बिजनौर निवासी इरशाद को किया था अरेस्ट।।

विवेचना में देहरादून जीआरपी प्रभारी दिनेश कुमार की रही अहम भूमिका।।

सजा दिलाने के लिए आरोपी के पास से बरामद कपड़ों की करवाई गई थी फोरेंसिक जाँच।।

ऋषिकेश दिल्ली पैसेंजर ट्रेन में 2018 होली के दिन की है घटना।।