
देहरादून।।
लापता नाबालिग को कैंट पुलिस ने सुरक्षित किया बरामद।।
परिजनों के मुताबिक 5 तारीख को नाबालिग युवती अपनी नानी के घर गई थी।।
जहाँ से 10 सितम्बर को लापता हुई थी नाबालिग युवती।।
लगातार तलाश के बाद आरोपी गलजवाड़ी में हिमांशु गुरुंग के पास से बरामद की युवती।।
पुलिस के मुताबिक नाबालिग को लेकर नेपाल जाने की फिराक में था आरोपी।।
मेडिकल परीक्षण के बाद दुष्कर्म की हुई पुष्टि पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत की गिरफ्तारी।।
आरोपी हिमांशु गुरुंग को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल।।
नाबालिग के लापता मामलें को SP सिटी सरिता डोभाल लगातार कर रहीं थी मॉनिटर।।
More Stories
UPES और यूनाइटेड किंगडम के प्रतिष्ठित विधि संस्थान द यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ के बीच हुआ MOU
निजी स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए अब देहरादून बार एसोसिएशन ने भी दिया समर्थन
ऑपरेशन स्माइल ने हजारों चेहरों पर लौटाई मुस्कान,परिजनों ने मित्र पुलिस का जताया आभार