
देहरादून।।
लापता नाबालिग को कैंट पुलिस ने सुरक्षित किया बरामद।।
परिजनों के मुताबिक 5 तारीख को नाबालिग युवती अपनी नानी के घर गई थी।।
जहाँ से 10 सितम्बर को लापता हुई थी नाबालिग युवती।।
लगातार तलाश के बाद आरोपी गलजवाड़ी में हिमांशु गुरुंग के पास से बरामद की युवती।।
पुलिस के मुताबिक नाबालिग को लेकर नेपाल जाने की फिराक में था आरोपी।।
मेडिकल परीक्षण के बाद दुष्कर्म की हुई पुष्टि पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत की गिरफ्तारी।।
आरोपी हिमांशु गुरुंग को न्यायालय में पेश कर भेजा जेल।।
नाबालिग के लापता मामलें को SP सिटी सरिता डोभाल लगातार कर रहीं थी मॉनिटर।।
More Stories
प्रदेश में तबादलों का दौर जारी,अब कई इंस्पेक्टर और दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
बड़े स्तर पर IAS और IPS अधिकारियों सहित 26 की जिम्मेदारी में फेरबदल
रायपुर लूट के मास्टरमाइंड दिलशाद सहित 3 अरेस्ट, फरार 2 बदमाशों की तलाश जारी