
देहरादून।।
राजधानी में नही थम रहा अवैध खनन का खेल।।
देहरादून के सहस्त्रधारा इलाके की नदियों में खुलेआम हो रहा खनन।।
खनन माफिया नदियों में छोटी गाड़ियों की मदद से चोरी कर रहे खनन सामग्री।।
सरकार द्वारा खनन पर लगी रोक के बावजूद खनन माफिया चोरी कर सरकार को लगा रहे राजस्व का चूना।।।
आखिर किसके इसारे पर चल रहा खुलेआम खनन का खेल।।
पुलिस और प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारी अवैध खनन पर क्यों नही ले रहे एक्शन।।
अवैध खनन का वीडियो स्थानीय व्यक्ति के द्वारा भेजा गया है।।
स्थानीय व्यक्ति के मुताबिक ये वीडियो बांगल नदी में सुबह के वख्त खनन करते बनाया गया है।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ