देहरादून।।
ट्रैफिक समस्या का जायजा लेने के लिए सड़क पर उतरे ट्रैफिक निदेशक।।
शहर के कई चौक चौराहों पर साईकिल से पहुँचे DIG मुख्तार मोहसिन।।
अलग अलग सड़कों पर ट्रैफिक के संबंध में आ रही समस्याओं का लिया जायजा।।
शहर में लगे इमरजेंसी कॉल बॉक्स की जानी स्थिति किया चेक।।
आपातकाल या पुलिस मदद के लिए आम जनता इमरजेंसी कॉल बॉक्स की मदद से दे सकते है सूचना।।
इसके साथ ही चौराहों पर लगे CCTV,NNPR कैमरे,वार्निंग और पैनिक बटन की वर्किंग को किया चेक।।
निरीक्षण कर व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए देहरादून यातायात निरीक्षक को दिये निर्देश ।।
More Stories
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां
दून पुलिस ने पकड़ा दस हजार का फरार अंतरराज्यीय ईनामी तस्कर
अब इस इलाके में गुलदार की दस्तक,कई गांवों में दहसत का माहौल