
देहरादून।।
ऋषिकेश में STF की रेड क्रिकेट पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले धरे।।
ऑनलाइन IPL पर लगवा रहे थे सट्टा STF ने किया आरोपियों को अरेस्ट।।
मुंबई इंडियन और केकेआर टीम पर लगवा रहे थे सट्टा।।
भल्ला फार्म हाउस गली नंबर 3 से किया गिरफ्तार।।
ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले आरोपियों से 8 फोन,लैपटॉप टैब और 4 लाख 62 हजार बरामद।।
आरोपियों से सट्टे की रकम लिखे जाने वाला रजिस्टर भी हुआ बरामद लाखों की एंट्री।।
वरुण तनेजा रिषिकेश अमित मखीजा हरियाणा निवासी अरेस्ट।।
STF ने कल देर रात की थी रेड,दोनों आरोपियों को किया अरेस्ट।।
More Stories
राष्ट्रपति दौरे को लेकर तीन दिनों तक ये इलाका साइलेंट ज़ोन घोषित
रिखणीखाल करंट हादसे में अवर अभियंता, उपखंड अधिकारी और अधिशासी अभियंता संस्पेंड
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर दून पुलिस का एक्शन, यूपी सरकार लिखा कर हूटर बजाने वाले युवक की गाड़ी सीज