देहरादून।।
CM के आदेशों पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने वालों की धरपकड़ तेज।।
क्रिकेट मैचों पर ऑनलाइन सट्टा लगवाने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही।।
राजधानी में ही दो दिनों में STF ने 3 सटोरियों के अड्डों पर डाली रेड।।
बीती रात फिर आईटी पार्क इलाके में चल रहा था ऑनलाइन सट्टा।।
बेंगलुरु और चेन्नई पर पैसों की बाजी लगवाने वाले 4 आरोपी अरेस्ट।।
मौके से 12 फोन,1लैपटॉप,वाईफाई सहित 1लाख 29 हजार रुपए बरामद।।
ऑनलाइन सट्टे का रिकॉर्ड रखे जाने वाला रजिस्टर भी बरामद।।
सट्टा लगा कर खेलने वालों की भी जुटाई जा रही जानकारी।।
STF के मुताबिक पकड़े गए आरोपी पूर्व में चला रहे थे फर्जी कॉल सेंटर।।
अरेस्ट आरोपियों में नितिन,अंकित,उदित और विनीत अरोड़ा शामिल।।
देहरादून के आईटी पार्क इलाके से पकड़े गए सभी आरोपी।।
SSP STF की युवा पीढ़ी से अपील सट्टे के खेल में न करें जमा पूंजी बरबाद।।
अब ऑनलाइन सट्टा खिलवाने वालों के साथ ही खेलने वालों पर भी होगी कार्यवाही।।
More Stories
जानलेवा हमला करने वाला चौथे आरोपी को पंजाब से अरेस्ट कर लाई दून पुलिस
वायरल वीडियो का SSP ने लिया संज्ञान युवक से अभद्रव्यवहार करने वाले दारोगा को किया लाइन हाजिर
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां