देहरादून।।
बजरंग दल ने आयोजित किया उत्तराखंड चिंतन विषय पर कार्यक्रम।। ।।
चिंतन कार्यक्रम में पहुँचे शहर भर से सैकड़ों युवा।।
बढ़ती मोब लिंचिंग मदरसों के अवैध निर्माण,लव जिहाद जैसे मुख्य बिंदुओं पर चर्चा।।
जल्द MDDA और वन विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा।।
विश्व हिंदू परिषद के महानगर कार्यकारी अध्यक्ष नवीन गुप्ता ने जय श्रीराम के जयकारों के साथ किया शुभारंभ।।
तेजी से बढ़ रही हिन्दू उत्पीड़न की शिकायतों को लेकर भी किया गया मंथन।।
वीर रस की कविताओं के माध्यम से वक्ताओं के द्वारा युवाओं में धर्म रक्षा का भरा जोश।।
परेड ग्राउंड में 3 अक्टूबर को धर्म रक्षा के समर्थन में विरोध प्रदर्शन करने का आवाहन किया गया है।।
हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ के साथ कार्यक्रम का किया गया समापन।।
कार्यक्रम में विहिप के मुकेश आंनद,बजरंग दल से विकास वर्मा सहित तमाम पदाधिकारी रहे मौजूद।।
More Stories
देहरादून में भी सोनम वांगचुक के समर्थन में उपवास, लद्दाक भवन में वांगचुक समर्थकों की अरेस्टिंग पर जताई नाराजगी
सावधान:-कही आपके खून पसीने की कमाई भी न फंस जाए कानूनी दानपेंच में
SSP की कुशल रणनीति से दून पुलिस के चक्रव्यूह में फंसा शातिर भूमाफिया