देहरादून।।
बीमा पॉलिसी बोनस, नवीनीकरण के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह का खुलासा।।
साइबर पुलिस ने दो शातिर मनोज और विजेंदर को दिल्ली से किया अरेस्ट।।
दिखाने के लिए करते थे दर्जी का काम,फर्जी नम्बरों की मदद से लगाते थे फोन कर चुना।।
देश भर के शहरों में फोन कर पॉलिसी के नाम पर देते थे आम जनता को लालच।।
अलग अलग माध्यम से उपलब्ध होते है पॉलिसी होल्डर कस्टमर के मोबाइल नंबर,
दून निवासी हरि सिंह रावत को भी दिया था बीमा पॉलिसी पर बोनस का लालच।।
ठगों ने अलग अलग खातों में डलवाए 30 लाख रुपए।।
पीड़ित की शिकायत पर साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाया गया था मुकदमा।
पकड़े गए आरोपियों से 11 मोबाईल,3 ATM,2 आधार कार्ड,1P.O.S मसीन बरामद।।
SSP एसटीएफ ने प्रेसकांफ्रेन्स कर किया मामलें का खुलासा।।
More Stories
सीएम धामी ने उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य की सभी ऑनलाइन वेबसाइटें सोमवार तक सुचारू करने के दिए निर्देश
ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लाखों की स्मैक बरामद
भृष्टाचार के खिलाफ सीएम धामी का एक्शन जारी, विजिलेंस ने फिर रिश्वत लेते अधिकारी को किया अरेस्ट