November 7, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

नौकरी पाने की चाहत में युवक बन बैठा हत्यारा एक साथ कर डाली 2 हत्या

देहरादून।।
धौलास डबल मर्डर का प्रेमनगर पुलिस ने किया खुलासा।।

नौकर और मालकिन की हत्या करने वाला हत्यारोपी अरेस्ट।।

युवक नौकरी पाने की चाहत में बन बैठा हत्यारा।।

फौज में नौकरी पाने के लिए भी कर चुका है प्रयास,फिजिकल में हुआ रिजेक्ट।।

पुलिस के मुताबिक आदित्य पहले भी कर चुका था उनके घर मे काम।।

दोबारा काम मांगने पहुँचे आदित्य को मालकिन ने नौकर श्याम के होने का हवाला दे कर दिया था मना।।

इसीलिए आदित्य ने नौकर श्याम को रास्ते से हटाने की बनाई थी योजना।।

29 सितंबर को गेट फांद कर आरोपी घर मे हुआ था दाखिल।।

नौकर को देखते ही सर पर लोहे की रॉड से किया था हमला।।

रॉड मारते देख मालिकन ने मचाया शोर तो उसके सर पर भी किया हमला।।

जिसके बाद दोनों का गला दबा कर आदित्य ने कर दी थी हत्या।।

हत्या के बाद जंगल के रास्ते हो गया था फरार।।

पुलिस से बचने के लिए बीमारी का बहाना बना दून अस्पताल में हो गया था भर्ती।।

हत्या में इस्तेमाल लोहे की रॉड और पहने कपड़े भी पुलिस ने किए बरामद।।