
देहरादून।।
पुलिस परिवारों को मुख्यमंत्री आवास कूच,पुलिस जवानों ने रोका।।
हांथीबाडकला पर तैनात भारी पुलिस बल से पुलिस परिवारों की नोकझोक।।
इस दौरान पुलिस परिवारों की पुलिस के जवानों से जमकर हुई धक्का-मुक्की।।
ग्रेड पे को लेकर पुलिस परिवारों में भारी आक्रोश।।
मांग पूरी न होने तक बेरिकेटिंग के पास ही धरने पर बैठे पुलिस परिवार।।
कर्मचारी महासंघ ने भी पुलिस परिवारों को दिया समर्थन।।
पुलिस परिवार जवानों का 4600 ग्रेड पे करने की कर है मांग।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ