देहरादून।।
पुलिस और STF का अल्मोड़ा जेल में संयुक्त सर्च ऑपरेशन….
अल्मोड़ा जेल से बरामद हुए 3 मोबाइल 4 सिम कार्ड एक लाख उनत्तीस हजार नकद और मादक पदार्थ बरामद।।
जेल कर्मचारी की भूमिका संदिग्ध हिरासत ले कि जा रही पूछताछ।।
जेल में तैनात चालक के पद पर उपनल कर्मी के खाते में दस लाख की मिली ट्रांजिक्शन।।
गैंग ने बिहार से बुलाए थे 2 शूटर हरिद्वार से किए अरेस्ट।।
बहादराबाद से हथियार के साथ एक अन्य गैंग का सदस्य STF ने किया अरेस्ट।।
मंगलौर में बदमाशों को शरण देने वाले एक आरोपी को भी STF ने किया हिरासत में।।
पुलिस के मुताबिक गैंग एक्सटॉर्शन के लिए कर रहा था तैयारी सभी आरोपियों से की जा रही पूछताछ।।
STF की सतर्कता से टाली जा सकी बड़ी वारदात पकड़े गए शूटर।।
DGP अशोक कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी जानकारी।।
More Stories
SSP ने सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक,थाना चौकी प्रभारियों को भी दिए ये निर्देश
IMA की 155 वीं पासिंग आउट परेड में 491 कैडेट बने सैन्य अधिकारी
AI की मदद से दून की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी पर लाने की कवायत