September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

अल्मोड़ा जेल में STF की रेड के बाद इन कर्मचारियों पर गिरी गाज,अब विस्तृत जाँच रिपोर्ट का इंतजार

देहरादून।।

अल्मोड़ा जेल में STF की छापेमारी के बाद जेल प्रशासन पर गिरी गाज।।

मामले में आईजी जेल पुष्पक ज्योति ने लिया बड़ा एक्शन।।।

IG ने जेल के 4 कर्मचारियों को किया गया निलंबित।।

जेल प्रभारी अधीक्षक संजीव कुमार ह्यांकी,बंदीरक्षक शंकर राम आर्य, प्रदीप मालिला और राहुल राय को किया निलंबित।।

कुख्यात अपराधी कलीम अहमद जेल से चला रहा था नेटवर्क, STF ने किया खुलासा।।

जेल में बैठ कर ही बिहार यूपी के शूटरों से करवा रहा था रंगदारी।।

अरेस्ट बदमाशों और जेल कर्मचारियों से भी एसटीएफ़ कर रही पूछताछ ।।

मामलें में करवाई जा रही विस्तृत जाँच जेल के जिम्मेदार अधिकारियों से भी होगी पूछताछ…IG जेल

अल्मोड़ा जेल के जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका आई संदिग्ध तो होगी बड़ी कार्यवाही..IG जेल