देहरादून से आज की बड़ी खबर…
IMA के पास सेना पुलिस का जवान बनकर घूम रहे बहरूपिये को किया अरेस्ट ।।
मिलिट्री इंटेलिजेंस और प्रेमनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई।।
दिल्ली,जोशीमठ, देहरादून इलाके में सेना का जवान बताने वाले युवक पर मिलिट्री इंटेलिजेंस की लंबे समय से थी नजर।।
फर्जी कैंटीन कार्ड,सेना की वर्दी और कई बटालियनों की टोपी के साथ कई दस्तावेज बरामद ।।
फर्जी भर्ती करवाने वाले गिरोह से जुड़े आरोपी के तार।।
मूल रूप से हनुमानगढ़,राजस्थान का रहने वाला है आरोपी सुनील।।
IMA और अन्य आर्मी इलाकों के आसपास घूमते भर्ती करवाने का देता था झाँसा।।
आर्मी इंटेलिजेंस ने आरोपी से की कई घंटों पूछताछ गिरोह के अन्य लोगों के बारे में मिली जानकारी।।
देहरादून के जॉलीग्रांट इलाके में सक्रिय बहरूपियों के बारे में मिले इनपुट टीम रवाना।।
More Stories
जानलेवा हमला करने वाला चौथे आरोपी को पंजाब से अरेस्ट कर लाई दून पुलिस
शराब की ओवर रेटिंग को लेकर शिकायत पर खुद मैदान में उतरे डीएम को मिली कई खामियां
दून पुलिस ने पकड़ा दस हजार का फरार अंतरराज्यीय ईनामी तस्कर