
देहरादून।।
मिशन मर्यादा के तहत दून पुलिस की कार्यवाही।।
पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा,मालदेवता,बालावाला और रिंग रोड पर भी चलाया गया अभियान।।
नदी किनारे बैठ शराब पीने,मर्यादा का उल्लंघन और यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर लिया एक्शन।।
नेहरुकोलोनी और रायपुर थानें से बनाई गई पांचों टीम द्वारा किए गए 184 पर चालानी कार्यवाही।।
नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों पर की गई चालानी कार्यवाही।।
जन जागरूकता फैलाने के बावजूद नही सुधर रहे लोग।।
प्रतिबंधित स्थानों पर ही तोड़ते है नियम कानून।।
पुलिस एक्ट में 38,एमवी एक्ट में 34,कोविड के 87, कोटपा में 17 के चालान।।
More Stories
बाढ़ प्रभावित किसानों के मुआवजे की मांग को लेकर काँग्रेस का मुख्यमंत्री आवास घेराव
पीपीएस एसोसिएशन ने कैडर विस्तार पर सीएम धामी का जताया आभार तो केंद्रीय पुलिस बलों से राज्य पुलिस बल में प्रतिनियुक्ति पर दर्ज कराई आपत्ति
पुलिस फोर्स का मनोबल बढ़ाने और बेहतर पुलिसिंग के लिए SSP की पहल