देहरादून।।
मिशन मर्यादा के तहत दून पुलिस की कार्यवाही।।
पर्यटक स्थल सहस्त्रधारा,मालदेवता,बालावाला और रिंग रोड पर भी चलाया गया अभियान।।
नदी किनारे बैठ शराब पीने,मर्यादा का उल्लंघन और यातायात नियमों को तोड़ने वालों पर लिया एक्शन।।
नेहरुकोलोनी और रायपुर थानें से बनाई गई पांचों टीम द्वारा किए गए 184 पर चालानी कार्यवाही।।
नियमों की धज्जियाँ उड़ाने वालों पर की गई चालानी कार्यवाही।।
जन जागरूकता फैलाने के बावजूद नही सुधर रहे लोग।।
प्रतिबंधित स्थानों पर ही तोड़ते है नियम कानून।।
पुलिस एक्ट में 38,एमवी एक्ट में 34,कोविड के 87, कोटपा में 17 के चालान।।
More Stories
सीएम धामी ने उच्च स्तरीय बैठक कर राज्य की सभी ऑनलाइन वेबसाइटें सोमवार तक सुचारू करने के दिए निर्देश
ड्रग्स फ्री स्टेट बनाने के लिए नशा तस्करों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही लाखों की स्मैक बरामद
भृष्टाचार के खिलाफ सीएम धामी का एक्शन जारी, विजिलेंस ने फिर रिश्वत लेते अधिकारी को किया अरेस्ट