March 18, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

चलते ऑटो पर गुलदार का हमला,एक कि मौत दूसरा घायल…गाड़ी की चपेट में आने से गुलदार

देहरादून।।
जंगल से निकल चलते ऑटो पर गुलदार का हमला।।

गुलदार को देख घबराया चालक अनियंत्रित हुआ ऑटो।।

आगे बैठे व्यक्ति की ऑटो से गिरने पर मौके पर ही मौत।।

दूसरे वाहन की चपेट में आने से गुलदार की भी हुई मौत।।

घायल ऑटो चालक को करवाया गया नजदीकी अस्पताल में भर्ती।।

मौके पर पुलिस टीम के साथ पहुंचे रायवाला थाना प्रभारी वन विभाग को दी गई सूचना।।

रायवाला थाना क्षेत्र के खाँड़ गाँव के पास की बताई जा रही घटना।।