देहरादून।।
गंगा नदी में फसे 25 लोगों को बचाया सुरक्षित।।
जल स्तर बढ़ने से टापू पर 25 लोगों के फसने की मिली थी सूचना।।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुँची रायवाला पुलिस।।
रेस्क़यू के लिए SDRF से भी मांगी गई मदद।।
SDRF और रायवाला पुलिस ने संयुक्त रूप से किया रेस्क़यू।।
राफ्ट बोट की मदद से तेज बहाव में फसे सभी लोगों को बचाया गया सुरक्षित।।
जानकारी के मुताबिक एक दिन पहले ही ये सभी गुज्जर उत्तरकाशी से आए थे ।।
गंगा नदी के किनारे गूहरिमाफी में टापू पर डाला था अपना डेरा।।
पहाड़ो पर लगातार हो रही बरसात के चलते नदी में अचानक बढ़ गया जल स्तर।।
थाना प्रभारी भुवन पुजारी ने रेस्क़यू हुए सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया।।
रायवाला थाना क्षेत्र के गोहरिमाफी में गंगा नदी के पास की घटना।।
More Stories
सेलाकुई क्षेत्र में बच्चे की हत्या का दून पुलिस ने किया खुलासा,पिता का दोस्त ही निकला कातिल
गौतस्करों के खिलाफ एक्शन में पुलिस सुबह तड़के पुलिस और गौतस्करों के बीच हुई मुठभेड़ 2 बदमाश घायल
गौकशी की घटनाओं पर दून SSP सख्त पशु कटान में लिप्त तस्करों की धरपकड़ के लिए दिया 24 घन्टे का अल्टीमेटम