September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

कुमाँऊ मंडल में बरसाती पानी का कहर,राहत बचाव कार्य मे जुटी NDRF,SDRF और एयर फोर्स…DIG नीलेश भरणे

हल्द्वानी।।

DIG नीलेश भरणे ने कुमाऊँ में आपदा से 35 मौत की करी पुष्टि।।

नैनीताल के मुक्तेश्वर और रामगढ़ इलाके आपदा से सबसे ज्यादा हूए प्रभावित।।

एनडीआरएफ,एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी।।

एयर फोर्स के दो हेलीकॉप्टर भी रेस्क्यू ऑपरेशन में कर रहे रेस्क़यू कार्य।।

कुमाऊं मंडल में आपदा प्रभावित इलाकों में तेजी से किया जा रहा राहत कार्य… डीआईजी कुमाऊँ।

मौत के आंकड़ों में और भी हो सकता है इजाफा।।सूत्र

नैनीताल जिले में ही अब तक हो चुकी है 27 मौते-डीआईजी भरणे