September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

सीएम धामी के निर्देशों पर IG SDRF ने कुमाँऊ में डाला डेरा,24 घंटे की जा रही राहत बचाव कार्य की मोनेटरिंग

उत्तराखंड।।
आईजी SDRF पुष्पक ज्योति ने रुद्रपुर में डाला डेरा।।

आपदा राहत बचाव कार्य को 24 घंटे खुद कर रहे मोनिटर।।

आपदा प्रभावित लोगों के लिए भोजन दवाओं का SDRF ने लगाया कैम्प।।

मुफ्त मेडिकल चेकअप और दवाएं करवाई जा रही उपलब्ध।।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार कर रहे मोनिटर पल पल की ले रहे अपडेट।।

CM धामी के निर्देशों पर कुमाँऊ कमिश्नर और आईजी SDRF ने ली अधिकारियों की बैठक।।

आपदा के प्रभाव को कम करने की दिशा में दिए गए विशेष निर्देश।।

सभी विभाग आपसी सामंजस्य बैठा कर राहत बचाव कार्य मे करें योगदान।।

सभी विभागों के अधिकारियों को
जिहाँ उत्तराखंड के पहाड़ी जिलों में बरसाती पानी से आई आपदा से निपटने के लिए उत्तराखंड सरकार ने त्वरित एक्शन लिया जिसके चलते ही सैकड़ो लोगों की जान को बचाया सका है अगर मुख्यमंत्री धामी ने क्विक एक्शन नही लिया होता तो आज इस आपदा की भेंट कई जाने चढ़ चुकी होती, सीएम धामी ने अलर्ट मिलते ही सबसे पहले चारधाम यात्रा पर रोक लगाई ताकि यात्रा पर आ रहे यात्रियों की जान को सुरक्षित किया जा सके साथ ही खुद आपदा प्रभावित इलाकों का निरीक्षण कर तत्काल राहत बचाव कार्य के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया ताकि आपदा ग्रषित लोगों तक समय से मदद पहुंच सके वही आज गृहमंत्री अमित शाह ने दौरे के दौरान सर्वेक्षण में सीएम के एक्शन की तारीफ भी की अगर मुख्यमंत्री ने सही समय पर सही निर्णय नही लिया होता तो शायद आज प्रदेश भर में मौतों का आंकड़ा अधिक होता तो वही मुख्यमंत्री धामी ने आईजी SDRF को विशेष निर्देश दिए है इसीलिए आईजी पुष्पक ज्योति ने भी राहत बचाव कार्यो की मोनेटरिंग के लिए रुद्रपुर में डेरा डाला हुआ है बरहाल राज्य सरकार और अधिकारियों की सतर्कता के चलते अधिकतम लोगों को सुरक्षित बचाया जा सका है जिसकी प्रदेशवासी ने भी जमकर तारीफ कर रहे है।।