
देहरादून।।
प्रेमनगर नंदा की चौकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।।
रात भर धड़ल्ले से दौड़ती दिख रही अवैध खनन की टैक्टर ट्रॉली।।
अवैध खनन के चलते स्थानीय लोग भी परेशान,शिकायतों के बावजूद पुलिस ने नही लिया एक्शन।।
प्रेमनगर पुलिस और खनन विभाग की भूमिका पर भी उठ रहे सवाल।।
बेखौफ खनन माफिया रात ही नही दिन में भी कर रहे अवैध खनन।।
दिन और रात को हो रहे अवैध खनन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल।।
जब आम आदमी को दिख रहा अवैध खनन तो पुलिस को क्यों नही ?
खुलेआम हो रहा खनन खड़े कर रहा कई सवाल ?
प्रेमनगर थाना क्षेत्र के नंदा की चौकी इलाके का है मामला।।
More Stories
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
सेंटर में कंप्यूटर सीख रही नाबालिक से छेड़छाड़ अश्लील हरकत के बाद दी थी जान से मारने की धमकी
अगर आपके घरों के आसपास भी घूमते नजर आए कबाड़ी तो रहें सावधान