June 23, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

दून पुलिस का ये सिपाही चोरों के लिए बनाता था रोड मैप

देहरादून।।
दून पुलिस के सिपाही ने खाकी को किया दागदार।।

चोरी की घटना के लिए आरोपी सिपाही बनाता था रोड मैप।।

डोईवाला में बंद पड़ी फैक्ट्री में चोरी की घटना को देते थे चोर अंजाम।।

पुलिस मूवमेंट की पल पल खबर चोरों तक पहुंचता था आरोपी सिपाही स्वप्निल ऋषि।।

चोरों से हर घटना का लेता था बराबर का हिस्सा।।

आरोपी सिपाही स्वप्निल ऋषि सहित 4 अरेस्ट एक फरार।।

डोईवाला पुलिस ने निष्पक्ष कार्यवाही करते हुए दिया ईमानदारी का परिचय।।

एसएसपी देहरादून जनमेजय खडूडी ने किया मामलें का खुलासा।।