
देहरादून।।
राजधानी में सड़क हादसा दो युवकों की मौत।।
डंपर की चपेट में आने से मोटरसाइकल सवार 2 की हुई मौत।।
पुलिस के मुताबिक उत्तरकाशी के रहने वाले बताए जा रहे दोनों मृतक ।।
मोटरसाइकल सवार एक कि मौके पर दूसरे ने अस्पताल में तोड़ा दम।
डंपर चालक के भी आई गंभीर चोट,दून अस्पताल में भर्ती।।
डंपर चालक द्वारा मोटरसाइकल सवार युवकों को बचाने के चक्कर के लिए पेड़ में मारी टक्कर।।
मौके पर पहुँची कैंट कोतवाली पुलिस गिरे पेड़ की वजह से रोड करवाया क्लियर।।
कैंट कोतवाली क्षेत्र के पण्डितवाड़ी इलाके की घटना।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ