September 14, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

पुलिस ने किडनैपर किए अरेस्ट बच्चा भी सुरक्षित पहुँचा घर फिरौती की रकम बरामद

देहरादून।।

राजधानी के माजरा से नाबालिग के अपहरण से पुलिस में हड़कंप।।

सूचना मिलते ही हरकत में आई पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी।।

साम होते होते नाबालिग बच्चा बरामद पहुंचा अपने घर।।

अपहरणकर्ताओं ने बच्चे को छोड़ने की एवज में मांगी थी फिरौती।।

पटेलनगर पुलिस ने दो अपहरणकर्ताओं को किया अरेस्ट।।

परिजनों से ली गई फिरौती की रकम भी पुलिस ने की बरामद।।

पहचान के लोगों ने ही बच्चे का घर के पास से किया था अपहरण।।

पुलिस के मुताबिक अपहरण में अन्य आरोपियों के शामिल होने की आशंका,पूछताछ जारी।।

पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र के माजरा इलाके की घटना।।