
देहरादून।।
अगर आप भी नौकरी के लिए ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल करते है तो सावधान।।
क्योंकि शातिर ठग हर विश्वशनीय संस्थान के नाम से फर्जी साइट बना ठगी भी कर रहे है ।।
ऐसा ही मामला बसंतविहार थानें में सामने आया है।।
जहाँ नौकरी के नाम पर भरे जाने वाले फार्म का शुल्क जमा करने के नाम पर ठगी कर ली गई है।।
पीड़िता से quicksupport एप्प डाउनलोड करवा खाते से 1 लाख 98 हजार की चपत भी लगा दी।।
पीड़िता की शिकायत पर बसंतविहार पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।।
Billdesk कंपनी का कस्टमर केअर अधिकारी बन कर की गई ठगी।।
More Stories
उत्तराखंड वक्फ बोर्ड ईद पर गरीब मुस्लिम परिवारों को बांटेंगे मोदी धामी खाद्य किट
श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने संगतों को दिए दर्शन और आशीर्वाद, जयकारों से गुंजा श्री दरबार साहिब का परिसर
अगर जाम से बचना चाहते हैं तो कल घर से निकलने से पहले जरूर देखलें ये रुट डाइवर्ट प्लान