
देहरादून।।
अगर आप भी नौकरी के लिए ऑनलाइन सर्विस का इस्तेमाल करते है तो सावधान।।
क्योंकि शातिर ठग हर विश्वशनीय संस्थान के नाम से फर्जी साइट बना ठगी भी कर रहे है ।।
ऐसा ही मामला बसंतविहार थानें में सामने आया है।।
जहाँ नौकरी के नाम पर भरे जाने वाले फार्म का शुल्क जमा करने के नाम पर ठगी कर ली गई है।।
पीड़िता से quicksupport एप्प डाउनलोड करवा खाते से 1 लाख 98 हजार की चपत भी लगा दी।।
पीड़िता की शिकायत पर बसंतविहार पुलिस ने अज्ञात ठगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।।
Billdesk कंपनी का कस्टमर केअर अधिकारी बन कर की गई ठगी।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ