
उत्तराखंड।।
APO की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों पर आ रहे अज्ञात फोन कॉल्स।।
आगामी APO की परीक्षा का पेपर उपलब्ध करवाने का दिया जा रहा झाँसा।।सूत्र
आने वाली 21 तारीख को प्रदेश भर में होनी है APO पद के लिए परीक्षा।।
लगातार अंजान नंबरों से तमाम परीक्षार्थियों के पास आ चुके फोन।।
पेपर उपलब्ध करवाने की एवज में की जा रही पैसों की माँग।।सूत्र
पुलिस का अंदेशा शातिर ठग गिरोह का हो सकता है हाँथ।।
ठगी के इरादे से किया जा रहा सभी अभ्यर्थीयों से संपर्क।।
लेकिन बड़ा सवाल की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियो के नंबर कैसे हुए ठगों से शेयर ? ।।
पुलिस इंटरनल कर रही मामलें की जाँच,फोन करने वालों को किया जा रहा ट्रेस।।सूत्र
हालाँकि मामलें में अभी तक नही हो सकी आधिकारिक पुष्टि।।
STF ने भी ऐसे ही तीन जालसाजों को रुड़की से किया था अरेस्ट।।
More Stories
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
सेंटर में कंप्यूटर सीख रही नाबालिक से छेड़छाड़ अश्लील हरकत के बाद दी थी जान से मारने की धमकी
अगर आपके घरों के आसपास भी घूमते नजर आए कबाड़ी तो रहें सावधान