March 18, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर,जेल सहित 7 ठिकानों पर STF की छापेमारी,हुए ये बड़े खुलासे

उत्तराखंड।।
उत्तराखंड से आज की बड़ी खबर।।

उत्तराखंड एसटीएफ की ताबड़तोड़ छापेमारी से अपराधियों में हड़कम।।

एक साथ STF की सात टीमों ने की छापेमारी की कार्यवाही।।

अल्मोड़ा जेल में कुमाँऊ की टीम की छापेमारी।।

पौड़ी,कोटद्वार,ऋषिकेश अल्मोड़ा और देहरादून में छापेमारी की कार्यवाही।।

छापेमारी के दौरान जेल से बरामद हुआ मोबाइल,सिम कार्ड,एयर फोन और 24 हजार बरामद।।

अल्मोड़ा जेल में बंद हत्या के आरोपी कुख्यात अपराधी महिपाल और अंकित बिष्ट से हुई बरामदगी।।

जेल के अन्य अपराधियों की उनके परिवार से फोन पर बात करवाने की एवज में लेते थे पैसा।।

छापेमारी के दौरान STF को मिले पुख्ता सबूत,एक टीम पहुंची काशीपुर।।

जेल के अंदर से नारकोटिक्स का काला कारोबार करने वाले 7 ठिकानों पर एक साथ रेड।।

गैंग के लिए ऑनलाइन पेमेंट मंगवा कर जेल तक पहुंचाने वाला भी पौड़ी से अरेस्ट।।

SSP STF अजय सिंह के मुताबिक छापेमारी की कार्यवाही अभी भी है जारी।।

अपराधियों के सक्रिय गैंग पर कमर तोड़ कार्यवाही जारी जेल में चौथी बार की रेड।।