February 19, 2025

baatmuddeki

baatmuddeki

भाई की चिता पर ली प्रतिज्ञा पर सात साल बाद भी अडिग बहन

देहरादून।।

मृतक अधिवक्ता राजेश सूरी की मौत को आज हुए 7 साल।।

30 नवंबर 2014 को ही अधिवक्ता राजेश सूरी की नैनीताल से लौटने के बाद हुई थी मौत।।

विसरा रिपोर्ट में जहर की वजह से मौत होने की भी हुई थी पुष्टि।।रीटा सूरी

7 साल बीत जाने के बाद भी राजेश सूरी की बहन ने जारी रखी न्याय की लडाई।।

प्रदेश हितों में लडाई लडते लडते गंवाई थी अधिवक्ता राजेश सूरी ने अपनी जान।।रीटा सूरी

अपने भाई के हत्यारों को सजा दिलाने और अरबों खरबों के घोटालों की कर रही पैरवी।।

बहन रीटा सूरी ने भी लंबी लडाई के बाद भी नही हारी हिम्मत,पैरवी जारी।।

दून से लेकर नैनीताल हाईकोर्ट तक अकेली बहन निडर हो कर रही है पैरवी।।

भाई की शहादत पर बहन को गर्व कहा,न्याय की लडाई लड़ करूंगी भाई के सपनों को साकार।।रीटा सूरी

भाई को शहीद का दर्जा दिलवाने के भी एक बहन करही प्रयास,माफियाओं से लडाई लड़ रही बहन को सलाम।।