
देहरादून।।
उत्तराखंड पुलिस का भिक्षा नही शिक्षा देने को लेकर ऑपरेशन मुक्ति।।
ऑपरेशन मुक्ति के तहत भिक्षा माँग रहे बच्चों का संवारा जा रहा भविष्य।।
पुलिस के ऑपरेशन मुक्ति में कई समाज सेवी संगठन भी निभा रहे अहम भूमिका।।
अपने अपने स्तर से सभी कर रहे भिक्षा माँग रहे बच्चों को शिक्षित बनाने के प्रयास।।
साथ ही भिक्षा मंगवा रहे परिजनों को भी किया जा रहा जागरूक,उपलब्ध करवाए जा रहे आजीविका के साधन।।
मुख्य अतिथि रहे DGP अशोक कुमार ने प्रशस्ति पत्र देकर सामाजिक संस्थाओं को किया सम्मानित।।
भिक्षा माँग रहे 4091 बच्चों का किया गया सत्यापन,1430 बच्चों को दिलवाया गया स्कूलों में दाखिला।।
भविष्य में भी जारी रहेगा ऑपरेशन मुक्ति ज्यादा से ज्यादा भिक्षा माँगने वाले बच्चों को बनाया जाएगा शिक्षित।।
More Stories
प्रदेश में तबादलों का दौर जारी,अब कई इंस्पेक्टर और दारोगाओं के हुए ट्रांसफर देखें लिस्ट
बड़े स्तर पर IAS और IPS अधिकारियों सहित 26 की जिम्मेदारी में फेरबदल
रायपुर लूट के मास्टरमाइंड दिलशाद सहित 3 अरेस्ट, फरार 2 बदमाशों की तलाश जारी