
देहरादून।।
जाँच में लापरवाही बरतना दारोगा को पड़ा भारी।।
DGP अशोक कुमार ने लिया मामलें का संज्ञान।।
लापरवाही बरतने वाले दारोगा सनोज कुमार को किया निलंबित।।
SP सिटी से मामलें की निष्पक्ष जाँच करवाने के लिए SSP देहरादून को किया निर्देशित।।
स्कूटी से टक्कर मार किया था चोटिल उपचार के दौरान हुई थी मौत।।
मामलें में परिजनों ने आरोपियों का CCTV वीडियो भी करवाया था उपलब्ध।।
बावजूद जाँचधिकारी ने बरती लापरवाही नही हुई अभी तक अरेस्टिंग।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ