October 31, 2024

baatmuddeki

baatmuddeki

पति ने प्रेमिका के साथ मिलकर बनाया था डबल मर्डर का प्लान, ऐसे हुआ खुलासा

देहरादून।।

पुलिस कर रही थी लापता युवक की तलाश तफ्तीश के दौरान हुआ बड़ा खुलासा।।

अवैध सम्बन्धों के चलते पत्नी और प्रेमी की हत्या का हुआ खुलासा।।

आरोपी पति ने अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर बनाया था मर्डर प्लान।।

पत्नी की 20 दिन पहले और बाद में प्रेमी अरमान को भी उतारा मौत के घाट।।

हरिद्वार के पास झाड़ियों में फेंका था पत्नी का शव तो प्रेमी अरमान का नेपाली फार्म के पास नदी में शव लगाया ठिकाने।।

आरोपी पति मुशीर अली और प्रेमिका किरन साहनी ने साथ मिलकर की थी हत्या।।

सेलाकुई पुलिस ने प्रेमिका और आरोपी पति को किया अरेस्ट।।

आरोपियों के घर से मोबाइल और मोटरसाइकल भी बरामद।।

पुलिस के मुताबिक मुशीर ने फोन कर अरमान को बुलाया था घर।।

मृतक अरमान के सर पर पहले किया ईंट से वार फिर चादर से गला दबा कर डाली हत्या।।

3 दिसंबर को मृतक के परिजनों ने सेलाकुई थानें में दर्ज करवाई थी गुमशुदगी।।

DIG जनमेजय खडूडी ने प्रेसकांफ्रेस कर किया मामलें का खुलासा।।