
देहरादून।।
उत्तराखंड STF ने किया फर्जी बीमा बनाने वाले दलालों का खुलासा।।
मामलें में चार दलाल नीरज गुप्ता,प्रदीप गुप्ता,महमूद और मंसूर को एसटीएफ ने किए गिरफ्तार।।
परिवहन वाहनों का करवाया जाता था फर्जी बीमा।।
दोपहिया वाहनों का शुल्क जमा कर चारपहिया वाहनों का करवाते थे बीमा।।
ऑनलाइन बीमा में तकनीकी कमियों के फायदा उठा राजस्व की करते है चोरी।।
ऑनलाइन कॉमर्शियल और अन्य बीमा में तकनीकी कमी को STF ने पकड़ा।।
ऑनलाइन सेवा का फायदा उठा कर लगा रहे थे राजस्व का चूना।।
कोतवाली डालनवाला में आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं में मुकदमा दर्ज।।
देश भर में बड़े घोटाले और राजस्व चोरी का अंदेशा,STF ने शुरू की जांच।।
घोटाले की संवेदनशीलता देखते हुए परिवहन और सेल्स टैक्स विभाग को किया जा रहा पत्राचार।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ