
देहरादून।।
दून की उन्नत्ति शर्मा ने एक बार फिर किया देश का नाम रोशन।।
लेबनान में भारत के लिए जीता सिल्वर मेडल ।।
उन्नति शर्मा ने 2018 एशियन कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप में भी भारत के लिए जीता था गोल्ड मेडल।।
उन्नति के पिता विशेष शर्मा फौज से रिटायर्ड है जोकि शाह नगर डिफेंस कॉलोनी में रहते है।।
उन्नति ने अपने स्कूल टाइम से ही जुडो खेलना कर दिया था शुरू।।
वर्तमान में उन्नति शर्मा जेएसडब्ल्यू स्पोर्ट्स इंस्टीट्यूट कर्नाटक से जुडो का प्रशिक्षण ले रहीं है।।
आज दून पहुँचने पर परिजनों सहित सैकड़ों लोगों ने फूल मालाओं से किया उन्नति का स्वागत।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ