देहरादून।।
ब्याज की रकम न चुका पाना युवक को पडा भारी।।
फाइनेंसर द्वारा किए गए अभद्रव्यवहार और मारपीट के चलते युवक ने की आत्महत्या।।
22 वर्षीय मोहित यादव ने कुछ दिन पूर्व ही लिए थे ब्याज पर 15 हजार रुपए।।
महज ब्याज की रकम न देने के चलते दोनों के बीच हुआ झगडा।।
मृतक के कमरे से मिले सुसाइड नोट से हुआ आत्महत्या के कारणों का खुलासा।।
मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा आरोपी राजू नेगी अरेस्ट।।
पुलिस के मुताबिक मृतक मूल रकम कर चुका था वापस सिर्फ ब्याज के लिए हुआ विवाद।।
बसंतविहार थाना क्षेत्र के उमेदपुर इलाके की घटना।।
More Stories
पेरोल पर बाहर आने के बाद 2 साल से फरार हत्यारोपी को दून SOG ने दिल्ली से किया अरेस्ट
सांख्य योग फाउंडेशन न ड्रग्स लेंगे ना लेने देंगे अभियान के तहत 37 हजार युवाओं को दिला चुके शपथ
वाइट कालर क्रिमिनल्स के खिलाफ दून पुलिस की बड़ी कार्यवाही