
दिल्ली।।
चर्चित ब्लैकमेलिंग के लिए स्टिंग के मामलें में आरोपियों को सजा।।
न्यायालय ने महिला आईना रॉय सहित 4 को सुनाई 7-7 साल की सजा लगाया 50-50 हजार का जुर्माना।।
न्यायालय ने माना कि ब्लैकमेल करने के लिए ही गेस्ट हाऊस में बनाया गया था स्टिंग।।
22 नवंबर 2013 को युवती द्वारा दिल्ली के पांडुनगर थानें में दर्ज करवाई थी जीरो FIR।।
तो जे पी जोशी ने उसी दिन दून के बसंतविहार थानें में दर्ज करवाया था ब्लैकमेलिंग का मुकदमा।।
मुकदमे की जांच SP ममता वोहरा,दारोगा सुनील पंवार,संत सिंह और कॉन्स्टेबल आशीष शर्मा द्वारा जुटाए थे साक्ष्य।।
2013 से अभी तक लगातार दिल्ली कोर्ट में जांच टीम द्वारा की गई मजबूत पैरवी।।
376 के आरोपों से शुरू हुआ था मामला आरोप लगाने वाली महिला सहित 4 पहुंचे सलाखों के पीछे।।
More Stories
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को SSP ने प्रशस्ति पत्र दे किया सम्मानित
बुजुर्ग महिला पर खतरनाक नस्ल के कुत्ते ने किया हमला,पुलिस ने मालिक को लिया हिरासत में
नाबालिग मौत मामलें में आज फिर डोईवाला कोतवाली के बाहर हंगामा