
देहरादून।।
मुम्बई से दून आई महिला ने लगाए छेड़खानी के गंभीर आरोप।।
महिला की शिकायत पर डालनवाला कोतवाली में दिनेश चमोली के ख़िलाफ़ 7 दिसंबर को दर्ज हुआ था मुकदमा।।
जांच के बाद डालनवाला पुलिस ने आरोपी दिनेश चमोली को किया अरेस्ट।।
मुख्यमंत्री से मिलवाने का दिनेश चमोली नाम के व्यक्ति ने दिया था झांसा ।।
सीएम को मुंबई से प्रेजेंटेशन दिखाने के लिए पहुंची थी महिला।।
पीड़ित महिला ने दिनेश चमोली पर होटल में लेजाकर छेड़खानी करने के लगाए है आरोप।।
आरोपी दिनेश चमोली को डालनवाला पुलिस ने किया अरेस्ट।।
राजनीतिक लोगों से दिनेश चमोली के बताई जा रही जान पहचान।।
राजधानी के डालनवाला कोतवाली क्षेत्र का है मामला।।
More Stories
आत्महत्या को गैंगरेप बता कर सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्यवाही
गौतस्करों पर दून पुलिस का शिकंजा,आज फिर मुठभेड़ में एक गौतस्कर अरेस्ट
प्रेमनगर डकैती कांड पर DGP दीपम सेठ सख्त, तीनों पुलिस कर्मियों को किया निलंबित विभागीय कार्यवाही के भी दिए आदेश