
देहरादून।।
रमन फाउंडेशन ने की गरीब छात्रों की मदद।।
स्कूल के बच्चों को भेंट किए शर्दी से बचाने के लिए स्वेटर और जूते।।
दो विद्यालयों के तकरीबन 160 छात्र छात्राओं को बांटे स्वेटर जूते।।
कार्यक्रम में BJP के जोगिंदर पुंडीर,वीरेंद्र पोखरियाल और स्थानीय पार्षद रहे मौजूद।।
रमन फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण रावत कोषाध्यक्ष इंदु रावत सहित अन्य पदाधिकारी रहे मौजूद।।
More Stories
सड़क किनारे कार को बार बनाकर शराब पीने और हुडदंग मचाने वालों के खिलाफ अभियान
चैक देकर भुगतान न करने वालों के लिए नजीर बनेगा कोर्ट का ये फैसला
शहर और ग्रामीण इलाकों में लग रही दून पुलिस की चौपाल,नशे खिलाफ जागरूकता के साथ दिलाई जा रही शपथ