काशीपुर।।
पुलिस से मारपीट कर इंसास रायफल लूटने का मामला।।
हथियार लूटने वाले एक बदमाश को किया अरेस्ट।।
गिरफ्तार बदमाश रहमान से इंसास रायफल बरामद।।
अभी तक इंसास रायफल की नही मिली मैगजीन।।
दूसरे बदमाश हैदर की तलाश में जुटी काशीपुर पुलिस।।
रहमान और हैदर पर पूर्व में भी दर्ज है चोरी लूट के मुकदमे।।
दोनों बदमाशों ने अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के भूतपुरी चौराहे पर घटना को दिया था अंजाम।।
SP काशीपुर के नेतृत्व में बनाई गई थी पुलिस टीम।।
More Stories
SSP ऊधमसिंहनगर के निर्देशों पर स्पा सेंटरों पर छापेमारी अनियमितता पाए जाने वाले स्पा सेंटर सील
नशे के सौदागर पर UDN पुलिस का कड़ा प्रहार मुठभेड़ में तस्कर गिरफ्तार
UDN पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में लगी गोली