
देहरादून
नाबालिग बच्ची को पुलिस ने किया बरामद।।
पुलिस के कहने पर पंजाब से रिश्तेदार ही लेकर पहुंचे दून।।
पुलिस ने बच्ची को परिजनों के किया सुपुर्द।।
परिजनों ने जान पहचान वालों पर लगाया था बहला फुसलाकर ले जाने का आरोप।।
पुलिस के मुताबिक बच्ची ने कहा मैं अपनी मर्जी से गई थी साथ।।
28 दिसंबर को बिना बताए घर से चली गई थी लडकी।।
परिजनों की तरफ से बीते रोज करनपुर चौकी में दी गई थी शिकायत।।
डालनवाला कोतवाली क्षेत्र का था मामला।।
More Stories
नशा मुक्त प्रदेश बनाने के अभियान में पुलिस की ताबड़तोड़ कार्यवाही
सेंटर में कंप्यूटर सीख रही नाबालिक से छेड़छाड़ अश्लील हरकत के बाद दी थी जान से मारने की धमकी
अगर आपके घरों के आसपास भी घूमते नजर आए कबाड़ी तो रहें सावधान