September 24, 2023

baatmuddeki

baatmuddeki

कोविड की रोकथाम के लिए शासन ने उठाए कदम क्या खुलेगा और क्या रहेगा बंद

Advertisements
Ad 3

देहरादून

नए वैरिएंट omikron की रोकथाम के लिए गाइड लाइन जारी

जिम,शॉपिंग मॉल,सिनेमा घर, स्पा,मनोरंजन पार्क 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।।

स्विमिंग पूल वाटर पार्क को 16 जनवरी तक बंद रखने के आदेश।।

समस्त सार्वजनिक समारोह पर भी लगी रोक 16 जनवरी तक नही मिलेगी अनुमति।।

विवाह समारोह और शव यात्रा में भी 50 प्रतिशत लोगों को ही शामिल होने की अनुमति।।

होटल,रेस्तरां, ढाबों के लिए भी 50 प्रतिशत क्षमता के तहत संचालित करने के आदेश।।

12 वी तक सभी स्कूलों को भी 16 जनवरी तक बंद रखने के आदेश ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेगी।।

राजनैतिक रैलियों धरना प्रदर्शनों पर भी लगाई गई रोक।।

बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए दोनों डॉज का प्रमाण पत्र या 72 घंटे पहले की RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य।।

उत्तराखंड मुख्य सचिव की तरफ से रोकथाम के लिए जारी किए गए आदेश।।