
देहरादून
नए वैरिएंट omikron की रोकथाम के लिए गाइड लाइन जारी
जिम,शॉपिंग मॉल,सिनेमा घर, स्पा,मनोरंजन पार्क 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।।
स्विमिंग पूल वाटर पार्क को 16 जनवरी तक बंद रखने के आदेश।।
समस्त सार्वजनिक समारोह पर भी लगी रोक 16 जनवरी तक नही मिलेगी अनुमति।।
विवाह समारोह और शव यात्रा में भी 50 प्रतिशत लोगों को ही शामिल होने की अनुमति।।
होटल,रेस्तरां, ढाबों के लिए भी 50 प्रतिशत क्षमता के तहत संचालित करने के आदेश।।
12 वी तक सभी स्कूलों को भी 16 जनवरी तक बंद रखने के आदेश ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेगी।।
राजनैतिक रैलियों धरना प्रदर्शनों पर भी लगाई गई रोक।।
बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए दोनों डॉज का प्रमाण पत्र या 72 घंटे पहले की RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य।।
उत्तराखंड मुख्य सचिव की तरफ से रोकथाम के लिए जारी किए गए आदेश।।
More Stories
उत्कृष्ट कार्य करने वालों को SSP ने प्रशस्ति पत्र दे किया सम्मानित
बागेस्वर में स्वत्रंता संग्राम सेनानी की शिलापट शौचालय में फेकने का मामला
बुजुर्ग महिला पर खतरनाक नस्ल के कुत्ते ने किया हमला,पुलिस ने मालिक को लिया हिरासत में