देहरादून
नए वैरिएंट omikron की रोकथाम के लिए गाइड लाइन जारी
जिम,शॉपिंग मॉल,सिनेमा घर, स्पा,मनोरंजन पार्क 50 प्रतिशत क्षमता के साथ खुलेंगे।।
स्विमिंग पूल वाटर पार्क को 16 जनवरी तक बंद रखने के आदेश।।
समस्त सार्वजनिक समारोह पर भी लगी रोक 16 जनवरी तक नही मिलेगी अनुमति।।
विवाह समारोह और शव यात्रा में भी 50 प्रतिशत लोगों को ही शामिल होने की अनुमति।।
होटल,रेस्तरां, ढाबों के लिए भी 50 प्रतिशत क्षमता के तहत संचालित करने के आदेश।।
12 वी तक सभी स्कूलों को भी 16 जनवरी तक बंद रखने के आदेश ऑनलाइन क्लासेज जारी रहेगी।।
राजनैतिक रैलियों धरना प्रदर्शनों पर भी लगाई गई रोक।।
बाहरी राज्यों से आने वालों के लिए दोनों डॉज का प्रमाण पत्र या 72 घंटे पहले की RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य।।
उत्तराखंड मुख्य सचिव की तरफ से रोकथाम के लिए जारी किए गए आदेश।।
More Stories
हत्या की फिरौती देने वाला खुद हो गया शिकार फौजी सहित 3 अरेस्ट
UDN पुलिस और गौतस्कर के बीच मुठभेड़ जवाबी फायरिंग में तस्कर के पैर में लगी गोली
राजधानी में एक थानाध्यक्ष सहित 26 दारोगाओं के तबादले